ब्राह्मण बेटियों पर दिए गए अपने विवादास्पद बयान को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी और अजाक्स के नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा ने अपने वक्तव्य पर खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी मांगी है. आजतक से बात करते हुए वर्मा ने स्पष्ट किया कि 23 तारीख की प्रांतीय बैठक में आरक्षण और सामाजिक समरसता पर चर्चा चल रही थी. उन्होंने कहा कि मेरा ये मानना है कि जब अन्य समाजों की तरफ से रोटी-बेटी व्यवहार शुरू हो जाएगा तब आरक्षण की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.