भारतीय वायुसेना ने हाल ही में अपने हवाई रक्षा कवच यानी सुदर्शन चक्र का सफल परीक्षण किया. इस हथियार की तरफ दुश्मन के राफेल, सुखोई और मिग फाइटर जेट्स भेजे गए, जिसके बाद सुदर्शन चक्र एक्टीवेट हो गया. उसने सभी दुश्मन टारगेट में से 80 फीसदी को मार कर गिरा दिया.