दिल्ली में लाल किला के पास आई ट्वेंटी कार में भीषण धमाका हुआ जिसमें उमर मोहम्मद की मौत हो गई. उमर मोहम्मद सुबह फरीदाबाद से बदरपुर बॉर्डर होते हुए दिल्ली में दाखिल हुआ था. तीन बजकर उन्नीस मिनट के करीब लाल किले के पीछे सुनहरी मस्जिद के पास उसने अपनी कार पार्क की. शाम छह बजकर अड़तालीस मिनट पर आई ट्वेंटी कार से लाते हुए धमाका हुआ.