हैदराबाद के राचाकोंडा पुलिस कमिश्नरेट ने मोबाइल चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते दो महीनों में 1,130 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई गई है. पुलिस ने यह रिकवरी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री यानी CEIR पोर्टल की मदद से की, जो आईएमईआई नंबर के जरिए गुम मोबाइल ट्रैक करता है.