ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र अंतर्गत सादुल्लापुर गांव में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पारिवारिक कारणों के चलते पति पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. इस घटना में पति और पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. मृतकों की पहचान प्रयागराज निवासी श्रवण कुमार और उनकी पत्नी के रूप में हुई है. श्रवण कुमार नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे. वह पिछले करीब 8 से 10 वर्षों से सादुल्लापुर गांव में मकान बनाकर पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे. कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस पारिवारिक क्लेश और आर्थिक तंगी समेत सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.