छठ पूजा से पहले बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर के लिए निकल रहे हैं. हालांकि, रेलवे स्टेशन में ही उनकी हालत खराब हो रही है. यहां लाइन इतनी लंबी है कि आधी रात से ही आकर लोग खड़े हो रहे हैं. भीड़ की वजह से उनका दम घुट रहा है। सांस लेने में परेशानी हो रही है. स्टेशन में ही कई लोगों की हालत बिगड़ जा रही है। ट्रेन पकड़ने के लिए आधी रात से ही यात्री लाइन में खड़े हैं और सुबह तक उनकी हालत खराब हो रही है.