ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने अपनी जिंदगी की मुश्किलों से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है. सुनैना ने बताया कि वो टीबी और कैंसर से जूझ रही थीं, अपने हेल्थ इश्यूज से थककर उन्होंने इससे निपटने के लिए शराब का सहारा लिया था, जिसकी उन्हें लत लग गई थी. सुनैना ने ये भी माना कि वो सुबह से लेकर रात तक शराब पीती रहती थीं और यही वो समय था जब उन्हें खुद से नफरत हो गई थी.