पुरुषों के लिए एक बड़ी ही पुरानी कहावत है कि अगर आप जानना चाहते हो कि आप गंजेपन का शिकार होगे या नहीं तो फिर अपने नाना को देखो. अगर वो गंजे हैं तो आप भी गंजे हो जाओगे. इस बारे में जब रिसर्च की गई तो पता चला कि ये कहावत पूरी तरह गलत नहीं है. पुरुषों में भविष्य में गंजापन होगा या नहीं ये उनके जीन्स तय करते हैं.