भारतीय राजनीति में यह कुछ उसी तरह का दौर है, जैसा कि आज से करीब 120 पहले फ्रांस में हुआ था. उस वक्त 1870-1940 के दौरान 200 से ज्यादा मूर्तियां बनाई गईं. इसीलिए वहां पर statuemania (स्टैच्यूमेनिया) शब्द भी लोगों के जबान पर पर रहा है और राजनीति का हिस्सा भी है. हालांकि बाद में वह इस दौर से निकल गए.