बिहार की राजनीति से निकलकर नितिन नबीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. वे पटना के बांकीपुर से लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग में अपनी संपत्ति का विवरण दिया था. उनकी पढ़ाई बारहवीं तक है और उनकी नेट वर्थ लगभग तीन करोड़ रुपए बताई जाती है. हालांकि, उनके ऊपर छप्पन लाख रुपए की देनदारी भी है. एफिडेविट के अनुसार उनके परिवार के पास कुल नकदी साठ हजार रुपए थी, जबकि पति-पत्नी के अलग-अलग बैंक खातों में अट्ठानवे लाख रुपए से अधिक राशि मौजूद है.