म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 1600 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग घायल हैं। कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कई इलाके संपर्क से कट गए। बचाव कार्य जारी है, और भारत सहित कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार को राहत सामग्री भेजने का ऐलान किया।