USFDA ने चेतावनी दी है कि भारतीय कंपनी Saraswati Strips Pvt. Ltd. के एल्युमिनियम और टाइगर व्हाइट यूटेंसिल्स में खतरनाक स्तर तक सीसा (Lead) पाया गया है. ऐसे बर्तनों से खाना पकाने पर जहर घुल सकता है, जिससे दिमाग, किडनी और हार्ट को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार सीसा का सुरक्षित स्तर शून्य है.