कभी सोचा है कि नेटफ्लिक्स खोलते ही आपको वही फिल्म क्यों दिखती है जो आप देखना चाहते हैं? ये कोई जादू नहीं, बल्कि AI का कमाल है. ये प्लेटफॉर्म आपके देखने का वक्त, मूड और पसंद सब जानता है. आप अगर रात 11 बजे क्राइम थ्रिलर देखते हैं, तो अगली रात वो खुद ही ऐसे शो सजाकर खड़ा हो जाएगा. YouTube पर आपने कभी किसी पुराने गाने को सुना और फिर पूरे हफ्ते वैसी ही सिफारिशें आती रहीं? यही है AI की मिस्ट्री अल्गोरिदम, जो हर क्लिक से सीखता है और आपकी स्क्रीन को आपके दिमाग जैसा बना देता है. दरअसल AI सीखता है कि आपको कब क्या पसंद है, आप सुबह क्या सर्च करते हैं और शाम को क्या करते हैं और उसी हिसाब से वो अपना काम करता है और आपकी मुश्किल को दूर करता है.