स्कूल-कॉलेज के वक्त में किताबों से घिरा रहना कभी-कभी बोर कर देता है. AI आपकी इस बोरियत को खतम कर सकता है, आपकी हर मुश्किल को आसान भाषा में समझाने, किसी भी टॉपिक को कवर करने के लिए AI के टूल्स मददगार हैं, जो सिर्फ स्टूडेंट नहीं बल्कि टीचर और कॉलेज के भी काम आएंगे. जैसे आपको अपने टीचर का तरीका समझ नहीं आया, तब आप AI से पूछ सकते हो कि न्यूटन के नियम को आसान भाषा में उदाहरण के साथ समझाओ. यानी किसी भी टॉपिक में आपको मदद मिलेगी, लेकिन यहां एक झोल भी है वो ये कि AI क्यूंकि डेटा पर निर्भर है, ऐसे में क्या डेटा सही है या गलत ये एक सवाल है, साथ ही AI कुछ जगहों पर पक्षपाती भी हो सकता है ऐसे में पढ़ने-लिखने में ये मदद कर सकता है, लेकिन पूरी निर्भरता मुश्किल है.