यो यो हनी सिंह फैंस के मोस्ट फेवरेट सिंगर और रैपर हैं. उनके गाने युवाओं में खूब ट्रेंड करते हैं. हालांकि, हनी सिंह अब इंडिया में कम और विदेश में ज्यादा रहते हैं. अब लल्लनटॉप संग बातचीत में हनी सिंह ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है, जिससे शायद हर कोई अनजान था.