हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर अपने तलाक के चलते चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर Peregrine Pearson संग उनकी नई फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. शुक्रवार को सोफी को एक्टर Peregrine Pearson के साथ लंदन में घूमते देखा गया. यहां दोनों पब्लिक में एक दूसरे को Kiss करते नजर आए. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने अपना रिश्ता कन्फर्म कर दिया है.