रंगो का त्योहार होली पर लोग जमकर रंग और गुलाल से खेलेंगे... ऐसे में महंगे स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स के पानी और कलर से खराब होने की आशंका बनी रहती है... क्योंकि लोग अपने स्मार्टफोन्स अपने साथ ही रखना पसंद करते हैं... ऐसे में कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से होली के दौरान मोबाइल फोन्स और गैजेट्स को प्रोटेक्ट किया जा सकता है... होली खेलते समय फोन को रंग और पानी से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ जिप लॉक बैग का इस्तेमाल करना सबसे आसान और असरदार तरीका है...