मध्य प्रदेश के श्योपुर में वीर सावरकर स्टेडियम को ब्लास्ट करने का एडिटेड वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई. इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में युवक मोहम्मद अरमान रिवॉल्वर चलाने जैसी हरकत करता दिखा. वीडियो में स्टेडियम में विस्फोट दिखाया गया. लोगों ने इसे आतंकी मानसिकता करार देकर कार्रवाई की मांग की. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कोतवाली थाने में शिकायत दी. देर रात पुलिस ने अरमान को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है.