'लाफ्टर शेफ 2' की जगह अब एक नया कपल शो लेने जा रहा है. इस कपल बेस्ड रियलिटी शो का नाम है 'पति-पत्नी और पंगा'. शो की अभी प्रीमियर डेट तो सामने नहीं आई, लेकिन कई बॉलीवुड और टीवी की जोड़ियों का नाम शो में शामिल होने को लेकर चर्चा में बना हुआ है.