रॉकी जायसवाल ने बीती रात इंस्टा स्टोरी पर पत्नी हिना खान संग एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस का मानना है वो हनीमून पर हैं. फैंस ने हिना की पोस्ट पर प्यार लुटाया है. बता दें हिना ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 का ट्रीटमेंट ले रही हैं. बीमारी से वो पॉजिटिवली डील कर रही हैं.