हिना खान शादी के बाद पति रॉकी जायसवाल संग हनीमून पर हैं और खूबसूरत वीडियोज शेयर कर रही हैं. 4 जून को हिना ने रॉकी संग चुपचाप शादी की थी, जिसकी फोटोज शेयर कर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया. अब शादी के 15 दिन बाद हिना, पति रॉकी के साथ हनीमून पर गोवा गई हुईं हैं.