हिमाचल प्रदेश को लेकर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा था कि सूबे में सबकुछ ठीक है. सुक्खू ही मुख्यमंत्री रहेंगे. लेकिन, खबर है कि गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में मौजूद विधायक विक्रमादित्य सिंह करीब साढ़े छह बजे बैठक छोड़कर चले गए थे. सूत्रों का कहना है कि वह चंडीगढ़ गए और छह अयोग्य विधायकों से मुलाकात की.