वाशिम जिले में लगातार चौथे दिन मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप हो गया. शेलू बाजार में घुटनों तक पानी भरने से बैंक, दुकानें और रास्ते जलमग्न हो गए. किसानों की सोयाबीन और कपास की फसलें डूब गईं. नगरपंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नागरिकों ने जल्द समाधान की मांग की. स्थानीय नागरिक रमेश लांभाडे ने बताया कि आज बारिश इतनी जोरदार हुई जैसे आसमान फट गया हो.