उन्नाव में घने कोहरे की वजह से आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया. कोहरा होने की वजह से एक बस ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्री और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक करीब आठ वाहन आपस में टकराए. पुलिस ने यातायात बहाल कर जांच शुरू कर दी है.