जापान के सबसे बुजुर्ग जीवित शख्स की बीते हफ्ते मौत हो गई है. फुसा तत्सुमी 116 साल की थीं. पिछले अप्रैल में ही फुसा सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली जापानी बनी थीं. अब उनकी मौत के बाद लोग जानना चाहते हैं कि फुसा बिना किसी बीमारी के कैसे 116 साल जीवित रह पाईं.100 साल से अधिक जीने वाले सभी लोग अपनी अच्छी आदतों को ताउम्र बनाए रखते हैं.