रेसलर विनेश फोगाट जैसे ही हरियाणा के विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरीं तो जुलाना विधानसभा सीट रातोरात VIP हो गई. इस सीट से विनेश जीत गईं और पहली बार विधायक बनकर अब विधानसभा पहुंचेंगी. इसी सीट पर WWE की रेसलर कविता रानी उर्फ कविता दलाल भी आम आदमी के टिकट पर उतरी थीं. जिनकी जमानत तक जब्त हो गई.