हरियाणा संगीत जगत का सुपरहिट गाना 'राजी बोल जा', जिसे शादियों से लेकर सोशल मीडिया रील्स तक जबरदस्त लोकप्रियता मिली, अब एक विवाद का केंद्र बन गया है. इसी गाने से चर्चित हुई एक युवा हरियाणवी एक्ट्रेस ने देहाती फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है.