हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी की बीजेपी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा, जेजेपी को इस मामले को नहीं उठाना चाहिए था'.