हरियाणा में गुरुग्राम साइबर सिटी के सेक्टर 37 स्थित रमा गार्डन के समीप आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. मृतक की पहचान बसई एन्क्लेव निवासी संजय के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, संजय रोज की तरह आज सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से वॉक के लिए निकला था. कुछ समय बाद उसका शव पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला.