मिल्खा सिंह के पोते हरजय मिल्का सिंह ने भारत में गोल्फ गेम के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें बताया कि वो 15 साल के हैं और जूनियर बॉयज में खेलते हैं. वे इस समय भारत के नंबर एक जूनियर गोल्फर हैं और इस साल चार टाइटल जीत चुके हैं. उन्होंने एक सेकंड और एक थर्ड प्लेस भी हासिल किया है.