उत्तर प्रदेश के हरदोई में पेट्रोल पंप सेल्समैन रजनीश के सीने पर पिस्टल तान देने वाली अरीबा खान का वीडियो वायरल है. पुलिस ने इस मामले में अरीबा और उसके पिता एहसान खान के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. इसी बीच अब इस पूरे मामले पर खुद अरीबा का रिएक्शन सामने आया है. अरीबा ने बताया कि उस दिन उनके और उनके परिवार के साथ पेट्रोल पंप पर क्या हुआ था.