एक शख्स के समोसे में छिपकली निकली. उसने ये बात दुकानदार और आसपास खड़े लोगों को बताई. इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है. ये मामला कोतवाली पिलखुवा के मोहल्ला कृष्णगंज स्थित पूजा स्वीट्स का है, जो इस इलाके की फेमस शॉप है. इसके बाद उस शख्स की तबीयत बिगड़ गई.