उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में 300 रुपये की मामूली उधारी ने रविवार को बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. कस्बे में एक दुकानदार द्वारा उधार के पैसे मांगने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे. झगड़े में कई लोग घायल हो गए और कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.