लिफशिट्ज ने तेल अवीव के अस्पताल के बाहर अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि मैं उस डरावने सपने से निकलकर आई हूं, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मेरे दिमाग में बार बार वही तस्वीरें उभर रही हैं. उन्होंने मेरी पस्लियां तो नहीं तोड़ीं, लेकिन उस हिस्से में बहुत दर्द हो रहा है. उन्होंने मेरी घड़ी और ज्वेलरी चोरी कर ली.