गुरुग्राम के सेक्टर-9 थाना इलाके में एक ऑटो ड्राइवर का 10 रुपये किराए को लेकर सवारी से विवाद हो गया, इस दौरान सवारी ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर लाठी-डंडों और पत्थरों से ऑटो वाले को बुरी तरह पीटा, इस हमले का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ऑटो ड्राइवर विपिन ने अपनी भाभी को फोन कर झगड़े की सूचना दी, शिकायत के मुताबिक भाभी और भाई बचाने पहुंचे तो दबंगों ने उन पर भी हमला कर दिया.