मध्यप्रदेश के गुना में एक मरीज सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ गया. दरअसल, ब्लड प्रेशर और सीने में दर्द होने के बाद 65 साल के जगदीश ओझा को म्याना स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन जिस सरकारी एंबुलैंस में जगदीश को अस्पताल भेजा गया था वो बीच रास्ते में ही नेशनल हाईवे 46 पर पंचर हो गई . हद तो उस वक्त हो गई जब एंबुलैंस में स्टेप्नी ही नहीं थी. वाहन लगभग 1 घंटे तक सड़क के किनारे खड़ा रहा. इस बीच मरीज की हालत खराब हो गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.