MP के गुना जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां करोद ग्राम पंचायत की 20 लाख रुपए में गिरवी रख दिया गया. इसके लिए महिला सरपंच और पंच के बीच लिखित एग्रीमेंट भी किया गया. दरअसल सरपंच लक्ष्मीबाई ने चुनाव लड़ने के लिए गांव के हेमराज सिंह धाकड़ से 20 लाख रुपए उधार लिए थे और ये पैसे लौटाने के लिए 2022 में एक एग्रीमेंट भी बनाया गया. प्रशासन ने दोनों को बर्खास्त कर दिया गया वहीं ऋण देकर वसूली करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.