गुजरात के खेड़ा में प्राथमिक कन्या शाला में नियम के अनुसार दो चोटी और बालों में तेल ना लगाना एक छात्रा को भारी पड़ गया. यहां की टीचर संगीता बेन प्रार्थना के दौरान चेक कर रही थीं कि छात्राओं के सिर में तेल लगा है कि नहीं और वे दो चोटी बनाकर आई हैं या नहीं. तभी उन्होंने देखा कि कक्षा 8 की एक छात्रा ने दो चोटी नहीं बनाई थी. इससे गुस्साई टीचर ने कैंची से छात्रा की चोटी ही काट दी.