गुजरात में खेड़ा जिले के डाकनिया तालाब में भारी बारिश के चलते पानी का लेवल बढ़ गया. इस दौरान लगभग 50 बंदर बीच तालाब में स्थित एक बबूल के पेड़ पर फंस गए. तालाब के चारों ओर पानी भर जाने की वजह से बंदर बाहर नहीं निकल पा रहे थे. ये बंदर करीब पांच दिन से फंसे हुए थे.