इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस ने नितेश मातंग लालन को गुजरात के कच्छ से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद मेरी प्राथमिकता में कच्छ के उन सवालों के लिए मजबूती से आवाज उठाऊंगा, जिनका जवाब नहीं आया है. अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, बेहतर एजुकेशन के लिए प्रयास करूंगा. किसानों के लिए नर्मदा का पानी यहां लाने के प्रयास करूंगा. कच्छ को विकास की राह पर ले जाने के लिए मैं काम करूंगा.