गुजरात के अहमदाबाद में दिवाली की रात लापरवाही भरी पटाखेबाजी से नाबालिग छात्रा की मौत हो गई. साबरमती के चैनपुर में तीन युवक, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं. वे लोग लोहे की पाइप में पटाखे भरकर फोड़ रहे थे. इस दौरान अचानक पाइप गिरकर फट गया और हवा में उछलकर पास खड़ी हेना पुरोहित के सिर में जा लगा.