ग्रेटर नोएडा के सैथली गांव में दीपावली के दिन नाली से पानी निकालने को लेकर अनूप भाटी का उनके पड़ोसी प्रिंस भाटी बॉबी तोंगड़ और मनोज नागर से विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर पंचायत के दौरान आरोपियों ने अनूप के भतीजे दीपांशु भाटी और भाई अजयपाल भाटी पर गोली चला दी, दोनों की मौत हो गई. गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं. घटना का एक वीडियो भी सामने आया हैे.