ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में सोमवार को कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 वर्षीय दीपा का शव एक पार्क के बाहर कार के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. इसके 30 घंटे के अंदर पुलिस ने मृतका के सनकी आशिक अंकित कुमार (गांव जैत वैशपुर सूरजपुर) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोप है कि उसने एकतरफा प्यार में दीपा की बेरहमी से गला घोंट दिया.