मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 24 लीटर पेंट के लिए 443 मजदूरों का बिल निकालने के मामले के बाद एक और चौंकाने वाला बिल सामने आया है. मई महीने में जब गांव-गांव जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा था तब भदवाही गांव में कुछ और ही खेल चल रहा था. सामने आए बिल के अनुसार मात्र एक घंटे के कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारियों ने 13 किलो ड्राई फ्रूट्स खा लिए और 2 किलो घी भी पी गए 24 हजार रुपए का बिल बनाया गया.