गोरखपुर महोत्सव हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े विधिवत तरीके से ग्यारह से तेरह तारीख तक आयोजित होगा. साथ ही सत्रह तारीख तक अलग-अलग सत्र और मेले चलेंगे. इस महोत्सव में मुख्य कल्चरल स्टेज के साथ बुक फेयर भी लगेगा, जिसमें रीडिंग सेशंस और आईटी स्टॉल्स की व्यवस्था होगी.