गोरखपुर के सुमेर सागर क्षेत्र में बिना बिजली कटवाए तार जोड़ने का कार्य कर रहे एक संविदा कर्मी संजय कुमार को जोरदार करंट लग गया.जिसके बाद वो खंभे पर ही तारों के बीच झूलने लगा. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब RDSS योजना के तहत क्षेत्र में बिजली की तारें बदली जा रही थीं. करंट लगने से घायल हुए शास्त्री चौक उपकेंद्र में लाइनमैन के तौर पर कार्यरत कर्मचारी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है .