कर्नाटक के गडग जिले के लक्कुंडी गांव में मकान बनाने के लिए नींव खोदी जा रही थी. इस दौरान 700 ग्राम से अधिक सोने के जेवरात मिले. मजदूरों को 5 से 6 फीट गहराई पर एक तांबे का बर्तन मिला, जिसमें हार, अंगूठियां, कंगन और चूड़ियां रखी हुई थीं. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. सोने का बर्तन सुरक्षित रूप से गांव के मंदिर में रखा गया और जांच सरकारी व गैर सरकारी पंचों की मौजूदगी में शुरू हुई. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई. लक्कुंडी हेरिटेज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पुरातत्व विभाग को सूचना दी है, ताकि ये पता चल सके कि जेवरात कितने पुराने हैं.