गोवा के अरपोरा गांव में स्थित रोमियो लेन क्लब में एक भयंकर हादसा हुआ. क्लब के किचन में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई जो तेजी से पूरे क्लब में फैल गई. इस आग लगने की घटना में करीब तेईस लोगों की जान चली गई. फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते मौके पर पहुंची और फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया.