गोवा अग्निकांड के मामले में बड़ी सफलता मिली है. भारत के आग्रह पर थाईलैंड की सरकार ने लूथरा भाइयों को फुकेट से गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें हिरासत में रखा गया है. पच्चीस लोगों की मौत के इस दर्दनाक हादसे के पांच दिन बाद गौरव और सौरभ को पकड़कर भारतीय जांच एजेंसियों ने बैंकॉक के फुकेट में पहुंचकर उन्हें सुरक्षा के साथ मुंबई लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.