UP के हाथरस में एक मनचले को लड़कियों से छेड़छाड़ इतनी भारी पड़ी कि वह सरेआम चप्पलों से पिट गया. दरअसल यहां के कस्बा सादाबाद में दो युवतियों ने I love You बोलने पर एक मनचले युवक को मार-मारकर उसका आशिकी का भूत उतार दिया. इस मार पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि लड़कियां उसे सड़क पर गिराकर चप्पलों और लात घूसों से जमकर कूट रही हैं.